थीम पार्क का नाम सुनते है हर पर्यटक के मन में ख़ुशी की लहर आ जाती है। थीम पार्क में बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक आनंद लेने का मौका मिलता है। आज के समय में हर छोटे बड़े शहर में थीम पार्क बनाया गया है। जहां परिवार के सभी सदस्य पिकनिक मनाने और राईड्स का मजा लेने जा सकते है। भारत के सबसे बड़े थीम पार्क में Imagicaa, Wonderla, Wet’n Joy और Della Adventure Park जैसे पार्क का नाम आता है। और दुनिया के सबसे बड़े थीम पार्क की बात करे तो, उसमे सबसे पहला नाम Walt Disney World का आता है। यह पर तक़रीबन 25,000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।
आज के दिन भारत भर में कुल 300 से भी ज्यादा थीम पार्क है। इस लेख में हम आपको भारत के सबसे बढ़िया थीम पार्क कोण से है, इसके बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप भी किसी थीम पार्क में जाने का प्लान बना रहे हो तो, इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
1. Wonder Theme Park Bangalore
वंडरला थीम पार्क बेंगलुरु और तमिलनाडु के सबसे बड़े थीम पार्क में से एक है। यह पर लगभग 82 एकड़ में फैला हुआ है। इस पार्क में बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक सबके लिए कुछ ना कुछ गतिविधियों का इंतजाम किया है। पार्क में थ्रिल राइड्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, जिसमे रेकोइल, नियोन वेव्स और फीनिक्स ट्विस्टर जैसी राइड्स का मजा लेने को मिलता है। इसके साथ ही वॉटर राईड्स की बात करे तो उसमे, वेव पूल, रेन डिस्को, और लैजी रिवर जैसी शानदार राईड्स है।
इस पार्क में बच्चों के लिए अलग से किड्स पार्क बनाया गया है, जहां बच्चें अपनी मन पसंद राईड्स का मजा उठा सकते है। जिन पर्यटकों को पार्क में फिल्म देखनी हो उनके लिए 3D और 4D थिएटर का इंतजाम किया है। इस पार्क में साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है। पार्क के अंदर खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट और स्टॉल्स भी है, जहां आप स्वादिष्ट खाने खाने का मजा ले सकते हो। इस पार्क में छोटे बच्चों का टिकिट 1200 से 1500 रुपये लगता है, और बड़े लोगों का 2000 से 3000 रुपये लगता है।
2. Imagica Theme Park Mumbai
इमेजिका थीम पार्क मुंबई को, भारत का “यूनिवर्सल स्टूडियो” कहा जाता है। यह मुंबई के पास स्थित सबसे बड़े और प्रसिद्ध पार्क में से एक है। इमेजिका थीम पार्क में आपको एकसाथ थीम पार्क, वॉटर पार्क और स्नो वर्ल्ड जैसी राइड्स करने का मौका मिलता है। थीम राईड्स यहाँ सबसे लोकप्रिय है, जिसमे डीप स्पेस, गोल्ड रश एक्सप्रेस, सिनड्रेला की कैसल और रावण: द फॉल ऑफ लंका जैसी मजेदार और खतरनाक राईड्स का मजा लेने को मिलता है।
वॉटर पार्क की बात करे तो उसमे सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले राईड्स में वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल, रैपिड्स और रेनडेंस जैसे राईड्स में पानी में खेलने का मौका मिलता है। लेकिन सबसे खास मुंबई की गर्मी में ठंडक का आनंद लेने के लिए इमेजिका में स्नो वर्ल्ड भी है, जहां आप बर्फ में खेल सकते हो, स्कीइंग कर सकते हो और बर्फ के झूले पर बैठकर शानदार मजा ले सकते हो। पार्क के अंदर अलग अलग लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाता है, जिसमे मैजिक शो, डांस और संगीत परफॉर्मेंस होता है।
पार्क में खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट है, जहां भारतीय, चाइनीज़, इटालियन और बाकि देशों के खाने का लुफ्त उठा सकते हो। इस पार्क में छोटे बच्चों का टिकिट 1500 से 1800 रुपये होता है, और बड़े लोगों का 2500 से 4000 रुपये लगता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में इस किराये को बढ़ाया जाता है।
3. Kingdom Of Dreams Gurugram
किंगडम ऑफ ड्रीम्स भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट पार्क और सबसे बड़ा लेजर शो है, जो गुरुग्राम में स्थित है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन 29 जनवरी 2010 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथो से किया था। इस पार्क में एक बहुत बड़ा थिएटर हॉल है, जहां देश विदेश के संगीत और थिएटर प्रोडक्शंस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यहाँ पर जंगूरा और जंगूरेला जैसे लोकप्रिय म्यूजिक शो का किया जाता है।
यहाँ छोटे शो के लिए शोशा थिएटर बनाया गया है, जिसमे छोटे थिएटर परफॉर्मेंस, कॉमेडी शो, और म्यूजिकल इवेंट्स आयोजित किये जाते है। यह एक अल्ट्रा मॉडर्न थिएटर है जहाँ लेज़र शो और नई टेक्नोलॉजी पर जानकारी दिखाई जाती है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स में स्वादिष्ट खाना खाने के लिए कुछ रेस्टोरेंट और कैफ़े का इंतजाम किया गया है। इस पार्क की खास बात यह है की, यहाँ सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग शोज़ का आयोजन किया जाता है। लेकिन बाद में यह कॉम्प्लेक्स 26 जुलाई 2022 को कुछ कारणों की वजह से बंद कर दिया गया।
4. Essel World Mumbai
एसेल वर्ल्ड भारत का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय पार्क है। एसेल वर्ल्ड मुंबई के गोराई क्षेत्र में स्थित है, और इस पार्क की स्थापना 1989 में हुई थी। एसेल वर्ल्ड के पास में बना हुआ वॉटर किंगडम एशिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क माना जाता है। इस पार्क में बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक, हर किसी के लिए कोई न कोई गतिविधियों का इंतजाम किया गया है। यहाँ पर थ्रिल राइड्स, फैमिली राइड्स और बच्चों के लिए कॉपर चॉपर, हैप्पी स्काई, और किड्स इन मस्ती जैसे गतिविधियाँ शामिल है।
थ्रिल राइड्स में टॉप स्पिन, स्ट्राइकर्स, जूनियर डोडेम्स, और जूनियर गो कार्ट्स और फैमिली राइड्स में लू फ्लुम, कैनोन बॉल शॉट, और रोटो-शेक जैसी राइड्स का आनंद ले सकते हो। गर्मियों के मौसम में ठंडक का अनुभव लेने के लिए इस पर आइस स्केटिंग रिंग भी है। इस के साथ फिल्म देखने के लिए 4D थिएटर भी बनाया गया है। इस पार्क में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ गर्मियों के मौसम में पिकनिक मनाने का प्लान बना सकते हो।
5. Dream World Noida
ड्रीम वर्ल्ड नोएडा का एक लोकप्रिय थीम पार्क है। यहाँ पर भी बाकि थीम पार्क की तरह मजेदार और खतरनाक गतिविधियां करने का मौका मिलता है। जिस मे थ्रिल राइड्स में टॉवर ड्रॉप, साइक्लोन ट्विस्टर, और फ्लाइंग कैरोसेल जैसी राइड्स शामिल हैं। इसके साथ वॉटर राइड्स में वेव पूल, वॉटर स्लाइड्स, और रेनडांस जैसे शानदार राईड्स का मजा लेने का मौका मिलता है। इस पार्क में बच्चों के लिए अलग से एक किड्स झोन तैयार किया है, जिसमे बच्चे अपनी पसंद की राईड्स को बिना किसी के मदत से कर सकता है।
बच्चों के लिए बम्पर कार्स, मिनी ट्रेन, और किड्स रोलर कोस्टर जैसे मजेदार राईड्स है। इस के साथ पार्क में सभी लोगों की सेहत का भी ध्यान रखा जाता है, पार्क में एक, दो अस्पताल भी है। जिन लोगों को परिवार और दोस्तों के साथ एक राइड में मजा लेना हो तो, उनके लिए फेरिस व्हील, बोट राइड और म्यूजिक एक्सप्रेस जैसे राईड्स को बनाया गया है। पार्क में कई फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट्स हैं, जहां सभी प्रकार के खाने का स्वाद लेने को मिलता है। फंटासी पार्क में छोटे बच्चों का किराया 800 रुपये और बड़े लोगों का 1500 से 2000 रुपये लगता है।
6. Disneyland Park, Mumbai
अगर आपको जादू की दुनिया अपने सामने देखना है तो, आपको मुंबई के डिज्नीलैंड पार्क में एकबार जरूर जाना चाहिए। यह पार्क परिवार के पिकनिक मनाने के लिए बिल्कुल फरफेक्ट है। बच्चों को ये पार्क पार्क बहुत पसंद आता है, क्यूंकि यहाँ मिकी माउस, मिनी माउस, डोनाल्ड डक और गूफी जैसे कार्टून को आमने सामने मिलने का मौका मिलता है। इस के साथ ही स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्फ्स से लेकर एडवेंचर्स ऑफ पिनोच्चियो तक सभी राईड्स का मजा लेके को मिलता है।
पार्क के बीचों बिच एक बड़ा किला बना हुआ है। ये किला वैसे ही दीखता है, जैसे डिज्नी की फिल्मो में किले होते है। पार्क में हर महीने के खास दिन पर परेड शो का आयोजन किया जाता है। जिसमे डिज्नी के कलाकारों द्वारा परेड का इंतजाम किया जाता है। इसमें डिज्नी के सभी कलाकार अपनी अपनी कला के अनुसार परफॉर्मेंस करते है। डिज्नीलैंड पार्क में कई स्टॉल्स और रेस्टोरेंट हैं, जहां सभी प्रकार का खाना खा सकते हो।
7. Nicco Park Kolkata
निक्को पार्क कोलकाता का सबसे बड़ा और लोकप्रिय थीम पर है। इस पार्क को “पूर्व का डिज्नीलैंड” भी कहा जाता है। निक्को पार्क को 1991 में बनाया गया है। इस पार्क में बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक सभी के लिए राईड्स है। जिस में सबसे लोकप्रिय थ्रिल राइड्स है। इस राईड्स में आपको स्काई डाइवर, साइक्लोन, और वॉटर चूट जैसे राईड्स करने का मौका मिलता है।
इस के बाद फैमिली राइड्स में टॉय ट्रेन, फेरिस व्हील, और पैडल बोट जैसी राइड्स में परिवार के साथ एक साथ मजा करने का मौका मिलता है। बच्चों के लिए इस पार्क में अलग से किड्स झोन का इंतजाम किया है। जहां बच्चे अपने पसंद की राईड्स पर बैठकर मजा ले सकते है। निक्को पार्क में ही एक वॉटर पार्क भी है, जहा पानी से जुडी सभी राईड्स कर सकते हो। इन राईड्स में वेव पूल, वॉटर स्लाइड्स और रेनडांस का नाम आता है। जिन लोगों को एडवेंचर गेम्स खेलने में मजा आता है, उनके लिए इस पार्क में रॉक क्लाइम्बिंग, जिप लाइनिंग, और रोप कोर्स जैसी राईड्स का इंतजाम किया है।
निक्को पार्क में एक 3D थिएटर भी है, जहाँ आप 3D फिल्मों का आनंद ले सकते हो। इस पार्क में छोटे बच्चों का टिकिट 1000 से 1500 रुपये होता है, और बड़े लोगों का 1500 से 3000 रुपये लगता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में इस किराये को बढ़ाया जाता है। अगर स्कुल के बच्चों का पिकनिक है तो इस किराये में बहुत छूट मिलती है।
8. VGP Universal Kingdom, Chennai
VGP Universal Kingdom चेन्नई का सबसे पुराना थीम पार्क है। यह पार्क पहले छोटे से राईड्स के लिए प्रसिद्ध था। लेकिन 1997 में यह एक थीम पार्क में बदल गया। यह पार्क चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित है। VGP Universal Kingdom थीम पार्क में 50 से भी ज्यादा राईड्स करने का मौका मिलता है। जिसमे सबसे लोकप्रिय कैन्यन राफ्टिंग, ह्यूमन स्लिंगशॉट, वॉटर स्लाइड और रोलर कोस्टर जैसे राईड्स है।
यह पार्क छोटे बच्चे और लोगों की पसंद के हिसाब से बनाया गया है। पार्क में बच्चों के लिए किड्स झोन बनवाया गया है, जहां बच्चे किड्स क्राफ्ट ज़ोन, पपेट शो, मिनी फेरी व्हील जैसे राईड्स का मजा ले सकते है। पार्क में वीजीपी मरीन किंगडम है जहां से समुद्री जीवन को देखना, लहरों का आनंद लेना और वहां की रेत में खेलना का मौका मिलता है। इस पार्क में कई बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमे संगीत, डांस, खाना-पीना और थीम्ड इवेंट्स होता है। वीजीपी यूनिवर्सल किंगडम पार्क में खाने-पीने की भी व्यवस्था है।
9. Adventure Island Park Delhi
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में स्थित एडवेंचर आइलैंड पार्क दिल्ली के सबसे प्रमुख थीम पार्क में से एक है। एडवेंचर आइलैंड में बच्चों और बड़ों दोनों के लिए अलग अलग राईड्स का मजा उठाने को मिलता है। जिसमें ज़-फोर्स, साइक्लोन, स्प्लैश डाउन, फ्री फॉल, वॉटर राइड्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस पार्क में बाकि पार्क की तरह बच्चों के लिए अलग से गेम्स झोन बनाया है, जहां बच्चे अपनी पसंद की गेम्स खेल सकते है।
इसके अलावा पार्क में खाना खाने के लिए कैफे और स्टॉल्स का इंतजाम किया है, जहा स्वादिष्ट खाना मिलता है। जिसमे भारतीय खाने से लेकर विदेशी खाना मिलता है। यह पार्क परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छी जगह है। इस पार्क में छोटे बच्चों का टिकिट 500 से 800 रुपये होता है, और बड़े लोगों का 1000 से 2000 रुपये लगता है। अगर स्कुल के बच्चों का पिकनिक है तो इस किराये में बहुत छूट मिलती है।
10. Fantasy Park Kerala
केरल राज्य के पलक्कड़ शहर में स्थित फंटासी पार्क एक बहुत लोकप्रिय थीम पार्क है। इस पार्क में सबसे ज्यादा आनंद गर्मियों के मौसम में आता है, क्यूंकि इस पार्क में 50 से भी ज्यादा राईड्स करने का मौका पर्यटकों को मिलता है। इन 50 राईड्स में सबसे लोकप्रिय राईड्स मतलब, पेंडुलम, स्पिनिंग व्हील, बम्पर कार्स, पपेट शो, मिनी फेरी व्हील, टॉय ट्रेन है।
इस पार्क में फरवरी से मई तक हजारों पर्यटक विजिट करते है। इसके साथ ही यहाँ पर नास्ता और खाना खाने के लिए कैफ़े और मिनी स्टोअर है, जहां सभी प्रकार का खाना मिलता है। इस पार्क में स्वच्छता का भी बहुत खयाल रखा जाता है। जगह जगह पर कूड़ा कचरा डालने के लिए डस्बिन रखे गए है। हर 2 से 3 घंटे में पार्क को पोछा जाता है। फंटासी पार्क में छोटे बच्चों का किराया 800 से 1000 रुपये और बड़े लोगों का 1500 से 2000 रुपये लगता है।
10 Best Tourist Places In Mumbai Maharashtra Click Here