Top 10 Largest Water Park in India

गर्मियों के मौसम में ठंडी जगहों पर मस्ती करने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं बाहर जाना चाहते हैं, तो भारत में बहुत सारे बड़े वाटर पार्क हैं, जहां आप बहुत सारी वॉटर राइड्स का मजा ले सकते हैं। इन वाटर पार्क्स में आपको वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल, रेन डांस और बहुत सारी मस्ती करने वाली राईड्स मिलती हैं। यह एक ऐसा पार्क होता है, जहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ राईड्स होती है, और यहां हर किसी को मस्ती करने का मौका मिलता है।

इन वाटर पार्क्स में आपको थ्रिलिंग वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल, लैजी रिवर और रेन डांस जैसी मस्तीभरी राइड्स का आनंद मिलता हैं। तो चलिए ,हम आपको बताते हैं भारत के 10 सबसे बड़े और सबसे मजेदार वाटर पार्क्स के बारे में, जहां आप अपनी छुट्टियां मस्ती के साथ बिता सकते है।


1. Water Kingdom Mumbai

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

मुंबई में स्थित वॉटर किंगडम भारत का सबसे बड़ा और एशिया का सबसे पुराना वाटर पार्क है। यह पार्क मुंबई के 64 एकड़ में फैला हुआ है और अरबी समुद्र के किनारे स्थित है। पर्यटकों को यहाँ एक से एक बढ़िया राईड्स करने को मिलती है। जैसे कि “ब्रैट्जोन”, “व्हर्लपूल” और “मिस्टर इंडिया” जैसी टनल स्लाइड्स। यहां का सबसे प्रसिद्ध आकर्षण “अमेजोनिया” है, जो एक बहुत बड़ा वेव पूल है और इस पूल में से समुद्र की बड़ी बड़ी लहरों का दृश्य देखने को मिलेगा। इसके अलावा, यहां पर स्विमिंग के लिए अलग-अलग पूल्स, स्लाइड्स और बच्चों के लिए चिल्ड्रन प्ले एरिया भी बनाया गया है।

Water Kingdom Mumbai Raids 
  1. अमेजोनिया (Amazonia)
  2. वेव पूल (Wave Pool)
  3. मिस्टर इंडिया (Missphist)
  4. ब्रैटज़ोन (Bratzone)
  5. व्हर्लपूल (Whirlpool)
  6. वेटलांटिक (Wetlantic)
  7. लैजी रिवर (Lazy River)
  8. गोफा (Goofa)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 1,250 से 1,350 रूपये
  • खाना: 1,000 से 1,500 (2 लोगों के लिए) रूपये
  • कुल खर्च: 4,000 से 4,500 रूपये (2 लोग, टिकट + खाना)

2. Wonderla, Bangalore

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

बेंगलुरु के 82 एकड़ में फैला हुआ “वंडरला वाटर पार्क” बेंगलुरु का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध वाटर पार्क है। इस पार्क में पर्यटक  60 से ज्यादा राइड्स का आनंद ले सकते हैं, जिसमें वॉटर और थीम राइड्स का शानदार कॉम्बिनेशन बनता है। यहां का “वर्टिगो”, “रीकोशेट”, और “वॉटर पेंडुलम” सबसे ज्यादा लोकप्रिय राईड्स है। “रेन डिस्को” में म्यूजिक के साथ डांस कर सकते है। यहाँ का वेव पूल और “लैजी रिवर” खास कर दोस्तों के लिए बनाया है। पार्क में खाने  पिने की भी कोई चिंता नहीं है, क्यूंकि पार्क में रेस्टॉरेस्ट और स्टॉल्स है। जहां आपको कई प्रकार के खाने-पीने की चीजें मिलेंगी।

Wonderla Bangalore Rides
  1. वर्टिगो (Vertigo)
  2. रीकोशेट (Recoil)
  3. वॉटर पेंडुलम (Water Pendulum)
  4. रेन डिस्को (Rain Disco)
  5. कुन्हा कुन (Korneto)
  6. हारक्यूलिस (Harakiri)
  7. नॉयनाथ (Y-Scream)
  8. लैजी रिवर (Lazy River)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 1,200 से 1,400 रूपये
  • खाना: 800 से 1,200 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 3,500 से 4,000 रूपये

3. Kingdom of Dreams, Gurugram

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

दिल्ली के गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स यह एक पुअर भारतीय संस्कृति का थीम पार्क है। क्यूंकि यहाँ अलग-अलग नाट्य के कार्यक्रम, लाइव म्यूजिकल शो, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पार्क के अंदर की “कल्चर गली” में आप पूरे भारत की थीम पर बनाये रेस्टोरेंट्स और फूड कोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। यहाँ हर हर राज्य की प्रसिद्ध डिश बहुत लोकप्रिय है। जैसे की, महाराष्ट्र की पूरण पोली, तमिलनाडु के इडली सांबर। इसके अलावा  यहां का “नॉटी गॉली” और “ज़ांगुरा” शो बहुत प्रसिद्ध है, जो अपने परिवार के साथ देख सकते है। 

यहाँ थीम शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, इसलिए इसमें वॉटर राइड्स उपलब्ध नहीं हैं।

2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 1,500 से 2,000 रूपये
  • खाना: 1,200 से 1,800 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 5,000 से 6,000 रूपये

4. Adlabs Imagica Water Park, Khopoli

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

मुंबई और पुणे के बीच स्थित “एडलैब्स इमैजिका वॉटर पार्क” भारत के सबसे प्रसिद्ध वाटर पार्क्स में से एक है। यह वॉटर पार्क 300 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अंदर जाते ही ऐसा लगता है की, आप किसी अलग ही दुनिया में आये है। यहां की सबसे लोकप्रिय राइड्स में “लोच नेस्ट”, “स्वीफ्टी”, और “माइटी गोआ” जैसी राईड्स शामिल हैं। पार्क की अंदर समुद्र की लहरों का मज़ा लेने के लिए “रेजिंग रिवर” और “वेव पूल” बनाये है।  इसके अलावा, “पिरैट बे” और “फ्लोटलाना” जैसी राईड्स खासकर बच्चों के लिए बनाई है। यह फैमिली और दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

Adlabs Imagica Water Park Rides
  1. स्प्लैश डाउन (Splash Down)
  2. लोपो लैंड (Loop O Plane)
  3. व्हर्लिंग डर्बिश (Whirling Derby)
  4. रेन डांस (Rain Dance)
  5. वेव पूल (Wave Pool)
  6. हॉर्लर (Halla Ho)
  7. लैजी रिवर (Lazy River)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 1,299 से 1,599 रूपये
  • खाना: 1,000 से 1,500 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 3,600 से 4,700 रूपये

5. Funtasia Water Park Surat

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

गुजरात राज्य के सुरत में स्थित फंटासी वाटर पार्क गुजरात के सबसे बड़े वाटर पार्क्स में से एक है। यह पार्क सूरत शहर के बाहर के क्षेत्र में होने के कारन इस पार्क के चारों ओर हरियाली और साफ वातावरण का अनुभव मिलता है। पार्क के अंदर “ट्विस्टर”, “रेन डांस” और “टॉर्नेडो” जैसे राईड्स सबसे लोकप्रिय हैं। इसके अलावा पार्क में बच्चों के लिए अलग से “किड्स प्ले एरिया” और “मिनी वॉटर स्लाइड्स” भी है, जहां बच्चे अपने मनपसंद राईड्स का आनंद ले सकते है। यहाँ के “लैजी रिवर” में थोड़ी देर आराम कर सकते है। 

Fantasia Water Park Rides
  1. ट्विस्टर (Twister)
  2. फ्री फॉल (Free Fall)
  3. मल्टी-लेन स्लाइड्स (Multi-Lane Slides)
  4. स्पीड स्लाइड्स (Speed Slides)
  5. अक्वा शूट (Aqua Shoot)
  6. वेव पूल (Wave Pool)
  7. रेन डांस (Rain Dance)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 800 से 1,000 रूपये
  • खाना: 500 से 800 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 2,100 से 2,800 रूपये

6. Dreamworld, Kerala

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

केरल के थ्रिस्सूर जिले में स्थित ड्रीमवर्ल्ड वॉटर पार्क हरियाली और शांत वातावरण के बीच बसा हुआ है। इस पार्क को इस तरह बनाया है की, पर्यटक यहाँ अपने परिवार के साथ मौज मस्ती कर सके। उनको किसी भी प्रकारकी दिक़्क़त ना हो। इसलिए यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए अलग अलग राईड्स है। यहां का “वेव पूल” और “मल्टी-लेन वॉटर स्लाइड” बड़े लोगों को बहुत पसंद आता है और रेन डांस, किड्स ज़ोन में स्थित सभी राईड्स बच्चों को पसंद आते है। इसके अलावा, “रेन डांस” और “वॉटर पेंडुलम” जैसी राइड्स भी पर्यटकों के बिच बहुत लोकप्रिय है। पार्क में अलग-अलग प्रकारके के फूड स्टॉल भी हैं, जहां आप स्वादिष्ट खाने का मज़ा ले सकते है 

Dreamworld Kerala Rides
  1. मल्टी-लेन वॉटर स्लाइड (Multi-Lane Water Slide)
  2. वेव पूल (Wave Pool)
  3. रेन डांस (Rain Dance)
  4. वॉटर पेंडुलम (Water Pendulum)
  5. लैजी रिवर (Lazy River)
  6. टॉर्नेडो (Tornado)
  7. किड्स पूल (Kids Pool)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 900 से 1,100 रूपये
  • खाना: 500 से 800 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 2,300 से 3,000 रूपये

7. Wonderla, Kochi

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

वंडरला कोच्चि, वंडरला बेंगलुरु का ही एक भाग है। वंडरला कोच्चि दक्षिण भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय वाटर पार्क्स में से एक है। इस पार्क में 30 से ज्यादा एडवेंचर राइड्स और 20 से ज्यादा वॉटर राइड्स मौजूद है। यहां का “लेजी रिवर” और “मिरर लेबिरिंथ” सबसे बड़ी राईड्स है। इसके साथ ही “वॉटर स्लाइड्स”, “ट्विस्टर” और “वर्टिकल फॉल्स” ये यहाँ की सबसे खतरनाक राईड्स में से है। यहां बच्चों के लिए एक अलग चिल्ड्रन प्ले एरिया भी तैयार किया है। जहां वे सभी छोटी राईड्स का मज़ा ले सकते है। पार्क के पास में ही कई रेस्टोरेंट और स्टॉल्स है, जहां आप खाने का मज़ा ले सकते है। 

Wonderla Kochi Rides
  1. स्पेस गन (Space Gun)
  2. वॉटर स्लाइड्स (Water Slides)
  3. ट्विस्टर (Twister)
  4. हाई थ्रिल राइड्स (High Thrill Rides)
  5. वेव पूल (Wave Pool)
  6. मिरर लेबिरिंथ (Mirror Maze)
  7. रेन डिस्को (Rain Disco)
2 लोगों का बजट: 
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 1,000 से 1,300 रूपये
  • खाना: 700 से 1,000 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 2,700 से 3,600 रूपये

8. Ocean Park, Hyderabad

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

ओशन पार्क हैदराबाद के सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़े वाटर पार्क में से एक है। इस पार्क को एक परफेक्ट फैमिली वॉटर पार्क भी कहा जाता है। बाकि वाटर पार्क की तरह यहाँ भी सभी प्रकार की राईड्स देखने को मिलती है। “स्प्लैश पूल” और “वॉटर स्लाइड” यहां की सबसे पसंद किये जानी वाली राईड्स है। इसके अलावा यहाँ पर बच्चों के लिए “किड्स पूल” और “मिनी ट्रेन” जैसे राईड्स के लिए अलग से किड्स ज़ोन बनाया है। पर्यटक यहाँ अपने दोस्त या परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ सकते है। यहां खाने-पीने की भी व्यवस्था की है जिसमे सभी प्रकार का खाना मिलता है। 

Ocean Park Hyderabad Rides
  1. स्प्लैश पूल (Splash Pool)
  2. वेव मशीन (Wave Machine)
  3. हाई स्पीड स्लाइड (High Speed Slide)
  4. फ्री फॉल (Free Fall)
  5. लैजी रिवर (Lazy River)
  6. रेन डांस (Rain Dance)
  7. स्पाइरल स्लाइड (Spiral Slide)
2 लोगों का बजट: 
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 800 से 1,000 रूपये
  • खाना: 600 से 900 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 2,200 से 2,900 रूपये

9. Fantasy, Mumbai

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

अगर आप मुंबई में या मुंबई के किसी आसपास के क्षेत्र में रहते है और अपने बच्चों के लिए किसी अच्छे वाटर पार्क की तलाश में है, तो आपके बच्चों के लिए  फंटासी वाटर पार्क एक अच्छा पार्क है, जो खास कर बच्चों के लिए तैयार किया है। यहां “किड्स जोन”, “स्प्लैश पूल” और “मल्टी लेन स्लाइड्स” बहुत लोकप्रिय है। इसके अलावा यहाँ का वेब पुल इतना बड़ा है की, इसमें एकसाथ 300 लोग मस्ती कर सकते है। खाना खाने के लिए पार्क के अंदर ही कई रेस्टॉरेस्ट बनाये है। 

Fantasy Mumbai Rides
  1. वेव पूल (Wave Pool)
  2. स्प्लैश पूल (Splash Pool)
  3. रेन डांस (Rain Dance)
  4. मल्टी लेन स्लाइड्स (Multi-Lane Slides)
  5. लैजी रिवर (Lazy River)
  6. किड्स जोन (Kids Zone)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 750 से 900 रूपये
  • खाना: 500 से 800 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 2,000 से 2,600 रूपये

10. Nilgiri Water Park, Chennai

Top 10 Largest Water Park in India
Top 10 Largest Water Park in India

चेन्नई के 100 एकड़ में स्थित नीलगिरी वाटर पार्क एक बहुत लोकप्रिय वाटर पार्क है। पर्यटक यहाँ 50 से ज्यादा राईड्स का मज़ा ले सकते है। गर्मियों के मौसम में यहाँ सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। यहां की “वॉटर स्लाइड”, “टॉर्नेडो राइड” और “वेव पूल” पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं। यहां का “रेन डांस” और “स्प्लैश जोन” खास कर बच्चों को खुश करने के लिए तैयार किया है। यहाँ पार्क चेन्नई के बाहर के क्षेत्र में होने के कारन यहाँ का वातावरण शांत और बहुत साफ सुधरा होता है। 

Nilgiri Water Park Rides
  1. टॉर्नेडो राइड (Tornado Ride)
  2. ब्लैक होल (Black Hole)
  3. वॉटर स्लाइड्स (Water Slides)
  4. स्पीड स्लाइड्स (Speed Slides)
  5. वेव पूल (Wave Pool)
  6. रेन डांस (Rain Dance)
  7. लैजी रिवर (Lazy River)
2 लोगों का बजट:
  • टिकट (प्रति व्यक्ति): 700 से 900 रूपये
  • खाना: 400 से 700 रूपये (2 लोगों के लिए)
  • कुल खर्च: 1,800 से 2,500 रूपये

दोस्तों, इस आर्टिकल में दी गई सभी वाटर पार्क की कीमतें और बजट समय के साथ बदल सकती हैं। खासकर त्योहारों या खास सीजन में कीमतें बढ़ सकती हैं। इसलिए आपसे निवेदन है की, वॉटर पार्क जाने से पहले उनकी वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपडेटेड जानकारी जरूर चेक कर लें। ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो।


Water Kingdom Mumbai TicketsBook Now
Wonderla Bangalore TicketsBook Now
Kingdom of Dreams Gurugram TicketsBook Now
Adlabs Imagica Water Park Khopoli TicketsBook Now
Funtasia Water Park Surat TicketsBook Now
Dreamworld Kerala TicketsBook Now
Wonderla Kochi TicketsBook Now
Ocean Park Hyderabad TicketsBook Now
Fantasy, Mumbai TicketsBook Now
Nilgiri Water Park TicketsBook Now

10 Best Amusement Park in India Click Here


FAQs

1. Which is the largest theme park in India?

▶ Wonderla Parks & Resort

2. What is the No. 1 National Park in India?

▶ Jim Corbett National Park

3. Which is the No 1 water park in India?

▶ Water Kingdom, Mumbai

4. Which is India’s second largest water park?

▶ Aquatica Kolkata

5. Which national park is very famous?

▶ Jim Corbett National Park, Uttarakhand

6. Which is the oldest national park in India?

▶ Jim Corbett National Park

7. Which national park is named after a river in India?

▶ Periyar National Park

8. Which is the largest waterpark in the world?

▶ Atlantis Aquaventure in Dubai


Leave a Comment